लखनऊ, सितम्बर 9 -- बंथरा के दादूपुर में रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला (26) की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उनका शव कार्यालय में दीवान पर मिला। सफाई करने पहुंची महिला ने शव देख मालिक को सूचना दी। परिचितों पर आरोप लगा भाई ने अज्ञात के खिलाफ बंथरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कार्यालय के पास खेत में खून से सना रॉड बरामद कर लिया है। मूलरूप से फैजाबाद के धनुआपुर निवासी कुनाल शुक्ला (26) बंथरा के दादूपुर में परिवार के साथ रहते थे। भाई सौरभ ने बताया कि कुनाल दादूपुर निवासी विवेक सिंह के साथ रिकवरी एजेंट का काम करता था। दादूपुर में विवेक का स्वास्तिक एसोसिएट नाम से उनका कार्यालय है। रात में अक्सर कुनाल कार्यालय में ही सो जाता था। मंगलवार सुबह आठ बजे संगम थारू ऑफिस में सफाई करने पहुंची तो दीवान पर कुनाल का खून से लथपथ शव पड़ा था। ...