नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुखर्जी नगर इलाके में शनिवार देर रात रिंग रोड पर ऑटो चालक को बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित प्रभाष पांडेय ने 10 हजार रुपये उधार नहीं लौटाने पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित ऑटो चालक प्रभाष पांडेय अपने परिवार के साथ सोनिया विहार इलाके में रहता है। उसने एक साल पहले भाटी से दस हजार रुपये उधार लिए थे और लौटा नहीं रहा था। पीड़ित ने बताया कि वह शनिवार रात करीब दो बजे सवारी उतारकर रिंग रोड से जा रहा था। मलिकपुर गांव के पास पहुंचा तो वहां पर भाटी, बिल्ला और तरुण आए। पीड़ित ने बताया कि भाटी के कहने पर बिल्ला ने उस पर फायरिंग कर दी। इस हमल...