मुंगेर, जून 19 -- तारापुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत तारापुर शहर को जाम मुक्त करने के उद्देश्य से प्रस्तावित दो रिंग रोड बाईपास परियोजना सहित तीन अहम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की दिशा में प्रशासनिक कार्यवाही शुरू हो गई है। बुधवार को एसडीओ राकेश रंजन कुमार के नेतृत्व में जिला स्तरीय पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम ने रणगांव से धौनी और बंशीपुर से बिहमा तक बनने वाली बाईपास सड़क के लिए संभावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, गोगाचक के समीप स्थित तिलडीहा दुर्गा स्थान के आसपास पर्यटन विभाग द्वारा अधिग्रहित की जानी वाली जमीन तथा सोनडीहा में प्रस्तावित व्यवहार न्यायालय के लिए भूमि निरीक्षण भी टीम द्वारा किया गया। एसडीओ ने बताया कि रिंग रोड, दुर्गा स्थल और न्यायालय से संबंधित तीनों परियोजनाओं...