दरभंगा, मई 12 -- जाले, एक संवाददाता। क्षेत्रीय विधायक सह राज्य सरकार के मंत्री जीबेश कुमार ने रविवार को जाले विस क्षेत्र के काजी बहेड़ा और जोगियारा पंचायत में छह करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि जाले विस क्षेत्र में 25 पंचायत सरकार भवनों की स्वीकृति मिली है। इनमें से कई पंचायतों में निर्माण कार्य चल रहा है। मंत्री ने कहा कि राढ़ी पश्चिमी पंचायत में विद्युत उप केन्द्र के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। विद्युत उप केन्द्र बन जाने से राढ़ी और अगल-बगल की आधा दर्जन पंचायतों को लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि जाले, कमतौल और सिंहवाड़ा थाना में 10-10 सीटेड महिला बैरक का निर्माण होगा, जिसकी निविदा बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ने निकाल दी है। वहीं, सिंहवाड़ा सीएचसी में 30 लाख...