गंगापार, जुलाई 15 -- सिरसा/मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। बिजौरा के पंप हाउस पर ड्यूटी कर रहे सीआईएसएफ के जवान की बाइक शॉर्ट सर्किट से जल गई। छतवा सिरसा मार्ग पर सिरसा बाजार के नजदीक बाइक जलने की सूचना चौकी प्रभारी सिरसा को हुई तो वह पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि एक्स जवान जलती बाइक से समय रहते कूद अपनी जान बचाई। मेजा उर्जा निगम को बिजौरा गंगाघाट स्थित पंप से पानी की सप्लाई की जाती है। इस पंप की सुरक्षा के लिए एक्स जवान तैनात किए गए हैं। इन्हीं में एक जवान किसी काम से सुबह ग्यारह बजे बाइक से सिरसा बाजार के लिए निकले थे, रास्ते में सिरसा छतवा मार्ग पर इनकी बाइक पत्सर अचानक धधक उठी। जलती बाइक देख तमाशीनों की भीड़ जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...