रांची, फरवरी 24 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से डीसी को बताया कि वर्तमान में राहे स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह जर्जर है। हालांकि नए स्वास्थ्य भवन निर्माण के लिए झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड टेंडर फाइनल करके ठेकेदार को कार्य आवंटित कर चुका है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण पिछले छह महीनों से जमीन के अभाव से भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। डीसी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राहे सीओ को फोन कर एक सप्ताह के अंदर जमीन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...