रांची, जून 15 -- राहे, प्रतिनिधि। राहे-टाटीसिलवे सड़क पर शनिवार की रात बालू लदे दो ट्रक राहे सीओ जया शंखी मुर्मू ने जब्त कर लिया। वही सीओ के सामने एक चालक ने ट्रक से बालू को गिरा दिया। हालांकि सीओ ने दोनों वाहनों को जब्त कर राहे थाना को सौंप दिया। सीओ ने कहा कि दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि रविवार की शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...