रांची, सितम्बर 24 -- राहे, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र से कुछ दूर पर फल दुकानदार फोतू तेली पर चार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले से घायल फोतू को तत्काल इलाज के लिए रिम्स भेजा गया। घटना मंगलवार की शाम आठ बजे है। हमलावरों में दो लोग राहे के विजय तेली और मोतीलाल सरदार है। इलाज होने के बाद बुधवार की देर शाम घायल ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़ित ने थाने में दिए लिखित आवेदन में कहा है कि वह फल का ठेला लेकर घर जा रहा था कि रास्ते में चार लोगों ने घेर लिया। इसके बाद दो अपराधियों ने पकड़ लिया और दो अपराधियों चाकू जैसे नुकीले हथियार से कई वार कर घायल कर दिया। राहे पुलिस आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...