रांची, नवम्बर 13 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के डोमनडीह फीडर अंतर्गत महेशपुर, चुतरुडीह ,कोलमा, लोवाहातू, दुलमी, कदमडीह, नीमडीह, मूरतडीह और काशीडीह आदि गांव में 16 से 19 नवंबर तक सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। आपूर्ति विभाग कार्यालय ने बताया कि दुलमी से लोवाहातू, काशीडीह में बिजली मरम्मत के कारण आपूर्ति बंद रखा जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...