रांची, जुलाई 29 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन दलहन योजना के तहत उच्च उपज देनेवाली दलहन फसल अरहर और उड़द बीज के मिनी किट प्रखंड के विभिन्न गांवों के 92 किसानों के बीच बांटे गए। बीडीओ अशोक कुमार ने किसानों को धान के साथ दलहन के उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए कृषि की आधुनिक विधि को अपनाने को कहा। बीटीएम अंजीव कुमार ने दलहन और खरीफ बीज लगाने की विधि को बताई। मौके प्रखंड कृषि पदाधिकारी रॉबिन कच्छप, प्रमुख लीलमनी देवी, कृषक मित्र अक्षय महतो सहित काफी संख्या किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...