रांची, अगस्त 2 -- राहे, प्रतिनिधि। राहे अंचल में शनिवार को नए सीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। ये पूर्व सीओ जयाशंखी मुर्मू से पदभार लिया। पूर्व सीओ जयाशंखी मुर्मू का स्थानांतरण डीटीओ लोहरदगा में हुआ है। नए सीओ ने पदभार ग्रहण करने के बाद अंचल के सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और अंचल के कामकाज को सुचारु रूप से चलाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंचल के सभी लोगों को राजस्व संबंधित कार्यों में कोई कठिनाई नहीं होगी और सभी कार्यों का समय पर निष्पादन किया जाएगा। मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी यशवंत कुमार सिंह और उपप्रमुख उमेश महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...