औरंगाबाद, अगस्त 19 -- भारतमाला परियोजना के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित कुटुंबा प्रखंड के किसानों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात का अवसर नहीं मिल सका। रविवार की रात राहुल गांधी बिहार दौरे के दौरान अंबा के समीप बभण्डी फील्ड में रुके थे। इस दौरान सैकड़ों किसान अपनी समस्याएं और ज्ञापन सौंपने के लिए इंतजार करते रहे लेकिन उनसे मुलाकात संभव नहीं हो पाई। किसानों ने बताया कि कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण एक बड़ा मुद्दा है। बिना उचित मुआवजा और सहमति के जमीनें अधिगृहित की जा रही हैं। किसान राज कुमार सिंह ने कहा कि उनकी फसलें ट्रैक्टरों से रौंद दी गईं, लेकिन न तो जिला प्रशासन और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान दिया। किसान नेता नरेंद्र राय ने कहा कि पिछले चुनाव में क्षेत्र की जनता ने महागठबंधन को समर्थन दिया था लेकिन उनक...