पटना, अगस्त 17 -- जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है कि वह राजनैतिक पर्यटन बन कर बिहार आए हैं। राहुल गांधी बिहार में जहां कहीं भी जाएंगे, वहां पर उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकास का चेहरा दिखेगा। वह बिहार में जितना भी घूम लें, जनता का आशीर्वाद नीतीश कुमार को ही मिलेगा। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा कि राहुल गांधी को जनता से यह भी बोलना चाहिए कि लालूवाद एक विचारधारा है। हम बिहार की खुशहाली में आग लगाने के लिए यहां आये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...