संभल, नवम्बर 7 -- संभल। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जुड़े बयान मामले में भी सबकी निगाहें अदालत पर टिकी हैं। संभल की एमपी-एमएलए एडीजे कोर्ट में इस मामले पर 28 अक्टूबर को बहस पूरी हो चुकी है और अदालत ने फैसले की तारीख आज तय की है। यह मामला हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता की याचिका से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी के बयान हमारी लड़ाई भाजपा-आरएसएस से नहीं बल्कि इंडियन स्टेट से है। जिसे देश की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला बताया गया था। न्यायाधीश आरती फौजदार ने बहस पूरी होने के बाद यह कहते हुए फैसला 7 नवंबर को सुनाने की घोषणा की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...