सोनभद्र, जुलाई 11 -- अनपरा,संवाददाता।नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बेहद अभद्र पोस्ट करना अनपरा निवासी युवक को भारी पड़ गया। कांग्रेसी नेता की उच्चााधिकारियों से की गयी शिकायत पर रेनुसागर पुलिस तत्काल हरकत में आयी और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर बीएनएसएस की धारा170,126 व 135 बी में न्यायालय भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी रेनुसागर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गोलू चौरसिया उर्फ अजय चौरसिया पुत्र पप्पु चौरसिया निवासी अनपरा बाजार ने सेनेटरी पैक पर नेता प्रतिपक्ष की बेहद अभद्र पोस्ट वाट्सऐप पर पोस्ट की थी। इस पोस्ट को एक कांग्रेसी नेता मृदुल मिश्रा ने उच्चाधिकारियों को भेज कड़ी आपत्ति दर्ज करायी। स्थानीय कांग्रेसियों में भी इस हरकत से आक्रोश था और शिकायत की गयी। पुलिस ने तत्काल मामले की जांच की और सत्यता सामने आने पर विभिन्न धाराओं में विधिक ...