नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा करने वाले कर्नाटक भाजपा के एक कार्यकर्ता को मंगलवार ईडी ने बयान दर्ज किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एस. विग्नेश शिशिर ने मध्य दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं को बताया कि उन्हें उक्त जांच के संबंध में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की धारा-37 के तहत तलब किया गया है। ईडी के सूत्रों ने बताया कि शिशिर से कुछ दस्तावेज और 'सबूत जमा करने को कहा गया था, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया था कि वह उनके पास हैं। शिशिर से कुछ सवाल पूछे गए और फेमा के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। फेमा के तहत, ईडी व्यक्तियों और कंपनियों द्वारा विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों की जांच करता है। शिश...