पटना, जून 4 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी नेता कम, चुनावी पर्यटक ज्यादा हैं। उनको न तो बिहार की जमीनी सच्चाइयों की समझ है, न ही यहां की जनता के प्रति कोई गंभीर प्रतिबद्धता। चुनाव नजदीक है, इसलिए राहुल गांधी बार-बार बिहार के भ्रमण पर आ रहे हैं, मानो यह राज्य उनके लिए सिर्फ एक राजनीतिक पिकनिक स्पॉट बन गया हो। लेकिन अब बिहार की जनता सजग हो चुकी है और ऐसे मौसमी और मुखौटाधारी नेताओं को गंभीरता से नहीं लेती। चाहे वे तंबू गाड़कर बिहार में डेरा ही क्यों न डाल लें, उनकी पार्टी का खोया हुआ जनाधार और जनविश्वास अब कभी लौटने वाला नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...