पटना, जून 8 -- हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि चीनी कांसुलेट का टूलकिट बने राहुल गांधी ' नरेंदर-सरेंडर ' जैसी घटिया तुकबंदी से पीएम पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। साथ ही देश और देश की सेना का भी अपमान कर रहे हैं। रविवार को श्री सुमन ने कहा कि जब देश के सीडीएस ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमने आठ घंटे में ही पाकिस्तान को घुटने टेकने पर विवश किया और उसके बाद उसने सीजफायर की मांग की तो फिर राहुल गांधी घटिया बयानबाजी कर किसे खुश करना चाह रहे हैं? उन्होंने कहा कि पाकपरस्ती में श्री गांधी डीप फेक की फैक्ट्री बने हुए हैं। प्रधानमंत्री के विरोध में वे देश के विरोध पर उतर आये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...