गुड़गांव, सितम्बर 25 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिना किसी सूचना के दोस्तों के साथ सेक्टर-28 स्थित ग्लेरिया मार्केट में स्थित एक कैफे में कॉफी पीने के लिए मंगलवार रात को साढ़े आठ बजे पहुंच गए। कैफे में राहुल गांधी एक घंटे तक मौजूद रहे और दोस्तों के साथ लगभग एक घंटे तक बातचीत की। इस दौरान कैफे में मौजूद लोगों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और लोगों ने उनसे बातचीत भी की । राहुल गांधी लोगों से मिले और कैफे के स्टॉफ से बातचीत करने के साथ-साथ उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। लगभग एक घंटे के बाद रात साढ़े नौ बजे वह वापस दिल्ली लौट गए। राहुल गांधी की सूचना मिलने पर गुरुग्राम कांग्रेस प्रवक्ता मनीष खटाना भी उनसे मिलने पहुंच गए। खटाना ने बताया कि राहुल गांधी से उन्होंने हरियाणा की राजनीति और गुरुग्राम मे...