मधुबनी, मई 17 -- मधुबनी। कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी को दरभंगा में अंबेदकर छात्रावास जाने से रोकेजाने के खिलाफ शुक्रवार को जाप के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह संसदीय बोर्ड के सदस्य प्रकाश चन्द्र झा के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आक्रोश प्रकट किया गया। वक्ताओं ने राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज करने की निंदा की। तथा इसे वापस लेने की मांग की। कहा की डबल इंजन की सरकार छात्र, किसान और सामाजिक न्याय विरोधी है। कहा कि लोकतांत्रिक देश में सबों को अपनी आवाज उठाने का हक है। मौके पर अजय कुमार झा, गंगानाथ झा, डिस्को झा, रमाशंकर झा, राजीव झा, राधव झा, दीपक झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...