बरेली, जुलाई 18 -- आर्थिक सर्वे के विवादित बयान प्रकरण में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के शपथपत्र पर आपत्ति दाखिल हुई है। विशेष जज एमपी एमएलए देवाशीष की कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए आठ अगस्त की तारीख नियत की है। सुभाषनगर निवासी पंकज पाठक ने सांसद राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए 13 जून 2024 को कोर्ट में अर्जी दी थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 27 अगस्त 2024 को अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद पंकज पाठक ने जिला जज सुधीर कुमार की कोर्ट में रिवीजन दायर किया था। विशेष कोर्ट ने सुनवाई कर सांसद राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिये थे। इसके बाद राहुल गांधी के अधिवक्ता ने उनके शपथपत्र और आधारकार्ड के साथ अपना पक्ष दाखिल किया था। इस पर पंकज पाठक के अधिवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने आपत्ति दाखिल करते हुए कहा कि राहुल गांधी के ...