लखनऊ, सितम्बर 20 -- सोनिया गांधी, प्रियंका, खड़गे समेत 6 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ याचिका पर एक अक्तूबर को सुनवाई लखनऊ। विधि संवाददाता कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक कथित राष्ट्र विरोधी बयान को लेकर मुश्किलें बढ़ गई हैं। लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी समेत 6 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दायर एक परिवाद पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने मामले में वादी के बयान दर्ज करने के लिए एक अक्तूबर की तारीख तय की है। कांग्रेस मुख्यालय के लोकार्पण के अवसर पर राहुल गांधी के राष्ट्र विरोधी बयान 'वह भारत राष्ट्र के खिलाफ लड़ रहे हैं पर दाखिल परिवाद का कोर्ट ने संज्ञान लिया। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित 6 लोगों के विरुद्ध परिवाद दाखिल किया गया है। इसका संज्ञान लेते हुए एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष एसीज...