रुद्रपुर, जून 19 -- रुद्रपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के आह्वान पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी को लेकर रुद्रपुर में प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने स्लम क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर बच्चों को टाफियां और बिस्किट वितरित किए। मुखर्जी नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनका जन्मदिन मनाते हुए मीना शर्मा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इन्हें शिक्षित कर ही राष्ट्र को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश की उम्मीदों का चेहरा हैं और 2029 में देश के प्रधानमंत्री बनकर युवाओं के सपनों को दिशा देंगे। कार्यक्रम में दर्जनों जरूरतम...