लखनऊ, जून 19 -- लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को लखनऊ महानगर उत्तरी शहर कांग्रेस कमेटी ने कई कार्यक्रम किए। कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी ने बताया कि जन्मदिन जनसेवा के रूप में मनाया गया। आलमबाग स्थित गुरुद्वारे में अरदास कराकर लंबी उम्र की प्रार्थना की गई। शिया पीजी कॉलेज के पास लोगों को शरबत पिलाया गया। मालवीय नगर वार्ड में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इस्लामिया कॉलेज चर्च के पास क्रिश्चियन बच्चों ने केक काटा। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र पांडेय. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी, डॉ जियाराम वर्मा, किश्वर जहां, बलदेव सिंह, आकिल हुसैन, इशरत अली, फरीद हुसैन, फखरुल इस्लाम, संजय श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, मुशर्रफ इमाम, उबेद खान, ज्ञान प्रकाश राय, राजेंद्र धानुक...