नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लखनऊ की एक अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने के अपने अंतरिम आदेश की मियाद 20 नवंबर तक बढ़ा दी। राहुल गांधी पर 2022 में 'भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के बारे में कथित तौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट में यह मामला सुनवाई के लिए सोमवार को न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति विपुल एम. पंचोली की पीठ के समक्ष आया। पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता के वकील द्वारा प्रत्युत्तर हलफनामा दाखिल करने के लिए स्थगन का अनुरोध करते हुए दिए गए पत्र के मद्देनजर मामले को 20 नवंबर, 2025 को सूचीबद्ध किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। याचिका में उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 29 मई के आदेश को चुन...