बरेली, फरवरी 6 -- लोकसभा में नेता विपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारतीय राष्ट्र के राज्य से संघर्ष करने वाले बयान के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनयम के तहत कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। मामले में सुनवाई होनी चाहिए या नहीं, इस बिंदु पर 15 फरवरी को बहस होगी। रिठौरा के अधिवक्ता शिवेंद्र गुप्ता और मीरगंज की अधिवक्ता कोमल शर्मा ने एमपी/एमएलए की विशेष कोर्ट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर किया है। राहुल गांधी पर आरोप लगाया गया है कि 15 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में उन्होंने भाजपा और आरएसएस से संघर्ष करने की बात कहते हुए भारत राष्ट्र के राज्य से भी संघर्ष की घोषणा कर दी जो संविधान और देश का अपमान है। दायर परिवाद में राहुल गांधी को भारतीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम में तलब ...