नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसको लेकर पूर्व में उन्होंने दावा किया था कि उनका खुलासा हाइड्रोजन बम के समान होगा। कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स को बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार सुबह 10 बजे दिल्ली के इंदिरा भवन सभागार में विशेष प्रेस वार्ता करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि राहुल इस वार्ता में कौन सा मुद्दा उठाएंगे। मालूम हो कि एक सितंबर को अपनी वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही मतदाता सूची में गड़बड़ी के खुलासे का 'हाइड्रोजन बम सामने लाएगी। जबकि, पिछले महीने उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए...