बगहा, अगस्त 30 -- बेतिया। पहली बार बेतिया की धरती पर पहुंचे राहुल गांधी को देखने के लिए समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। डेढ़ से दो किलोमीटर तक वाहनों व लोगों की लंबी कतारें लग गई। कांग्रेस पार्टी से लेकर राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा माले के साथ विकासशील इंसान पार्टी के झंडे से शहर पट गया। हर चौक चौराहे पर पार्टी के बैनर के माध्यम से नेता वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी को बधाई दी। राहुल गांधी जिंदाबाद और वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारे लगाए गए। राहुल का काफिला जनता सिनेमा के पास पहुंच तो हरिवाटिका चौक तक लोगों की भीड़ देखी गई। इस दौरान काफिला के आगे बढ़ने के साथ राहुल ने बच्ची को पुचकारा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...