फतेहपुर, नवम्बर 5 -- फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग की बैठक में पदाधिकारी का मनोनयन करने के साथ ही सम्मान किया गया। वहीं राहुल गांधी के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दोहराया गया। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजीव लोचन निषाद ने कहा कि सामाजिक कार्यों के साथ हर क्षेत्र में पिछड़े वर्ग की समुचित भागेदारी सुनिश्चित की जाए। कहा कि उनके हक हुकूक की लड़ाई लड़ने में संगठन किसी भी दशा में पीछे हटने वाला नहीं है। वहीं कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष कमलेश लोधी व शहर अध्यक्ष के पद पर शनिकुमार उर्फ राजू पटेल को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने आए पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव संदीप कुमार साहू को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मिस्बाहुल हक, चंद्रप्रकाश लोधी, हफीज, आलोक लोधी, जसवंत सिंह, गंगाविशुन, रामबरन आदि मौजदू रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...