पटना, मई 15 -- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे ने एनडीए की जीत तय कर दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में एकबार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी क्योंकि पूरी दुनिया जानती है कि जहां कहीं भी राहुल गांधी जाते हैं, वहां कांग्रेस का खात्मा करवा कर ही दम लेते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि राहुल बाबा इन, कांग्रेस आउट। श्री मांझी ने कहा कि राहुल गांधी का मकसद दलित छात्रों से संवाद करने का नहीं रहा। वे चुनावी एजेंडा साधते हुए बिहार में दलितों का वोट धोखे से हासिल करना चाहते हैं, जो कभी पूरा नहीं होने वाला नहीं है। राहुल गांधी के लिए बिहार की जनता का सिर्फ और सिर्फ एक संदेश है, जय मोदी, तय नीतीश।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...