लखीसराय, दिसम्बर 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत लाखोचक गांव निवासी राहुल कुमार ने साउथ एशिया गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नेपाल के पोखरा शहर में 16 से 19 दिसंबर तक आयोजित की गई, जिसमें साउथ एशिया के विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भी पोखरा, नेपाल में ही संपन्न हुआ। राहुल कुमार की इस उपलब्धि से पूरे लखीसराय जिले में हर्ष का माहौल है। प्रतियोगिता से लौटने के बाद जैसे ही राहुल कुमार किऊल रेलवे स्टेशन पहुंचे, स्थानीय लोगों, खेल प्रेमियों और परिजनों ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। लोगों ने राहुल की इस सफलता को जिले के लिए गौरव का विषय बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की का...