समस्तीपुर, अगस्त 27 -- समस्तीपुर। राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की दरभंगा में आज होने वाली सभा को लेकर मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया। कांग्रेस नगर कमिटी तथा राजद प्रखंड कमिटी समस्तीपुर के संयुक्त बैनर तले शहर के माधुरी चौक, अटेरन चौक, बहादुरपुर तथा जितवारपुर में लोगों को दरभंगा चलने का निमंत्रण दिया गया। मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, कांग्रेस के वरीय नेता ठाकुर मनोज भारद्वाज, कांग्रेस नेता परमानंद मिश्रा, सूरज राम, अधिवक्ता उपेन्द्र तिवारी, रामनारायण शर्मा, रामविलास राय, कृष्णा कुमार यादव, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा, जिला राजद महासचिव मो. परवेज आलम सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...