सुल्तानपुर, फरवरी 17 -- राहुल और प्रियंका को मोची ने चप्पल भेंट की राहुल 26 जुलाई 2024 को गुप्तारगंज में रामचेत मोची से मिले थे दिल्ली में 12 फरवरी को राहुल,सोनिया व प्रियंका से मिलकर निहाल कूरेभार, संवाददाता। कूरेभार विकास खंड के बाबूगंज निवासी रामचेत मोची दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने राहुल गांधी के साथ ही सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका बाड्रा से मुलाकात की। राहुल 26 जुलाई 2024 को सुलतानपुर कोर्ट में पेशी पर आए थे। वहां से लौटते वक्त गुप्तारगंज (विधायक नगर) में रामचेत की दुकान पर रूके,जूता कैसे सिलते हैं,इसके बारे में पूछताछ करते हुए खुद जूता सिला। तभी से रामचेत सुर्खियों में हैं। उनके लिए राहुल ने जूता सिलने का मटेरियल और मशीन भी भेजा था। दिल्ली में 12 फरवरी को राहुल और उनके पूरे परिवार ...