प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 25 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। मेला ग्राउंड में आयोजित चैंपियन ट्रॉफी राहुल इलेवन ने जीत लिया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच महाराजगंज और राहुल इलेवन पट्टी के बीच खेला गया। महाराजगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सात ओवर में 63 रन बनाए। जवाब में राहुल इलेवन की टीम ने पांच ओवर में मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल ब्लैक टाइगर और गायत्री डेंटल क्लीनिक के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए गायत्री डेंटल क्लीनिक ने 84 रन बनाए। जवाब में ब्लैक टाइगर 79 रन ही बना सकी। फाइनल मैच राहुल इलेवन और गायत्री डेंटल क्लीनिक के बीच हुआ। निर्धारित 8 ओवर में गायत्री डेंटल क्लीनिक ने 95 रन बनाए। जवाब में राहुल इलेवन की टी...