संभल, मार्च 19 -- माह-ए-रमजान की रौनक जारी है और मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे उत्साह के साथ रोजे और इबादत में मशगूल हैं। इसी पवित्र महीने में पंजू सराय के रहने वाले दो दस वर्षीय राहिब और आठ वर्षीय अब्दुल रहमान ने अपना पहला रोजा रखा। पूरे 13 घंटे तक बिना कुछ खाए-पिए, दोनों भाइयों ने रोजे की तमाम परंपराओं का पालन किया और अल्लाह से दुआ मांगी। राहिब और अब्दुल रहमान के इस हौसले को देखकर परिवार और मोहल्ले के लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। इतनी छोटी उम्र में रोजा रखने का उनका यह जज्बा बड़ों के लिए भी प्रेरणा बन गया। दिनभर की गर्मी और भूख-प्यास के बावजूद उन्होंने संयम रखा और पांचों वक्त की नमाज अदा की। रमजान इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र महीना माना जाता है। जिसमें हर बालिग व्यक्ति पर रोजा फर्ज होता है, लेकिन राहिब और अब्दुल रहमान जैसे नन्हे रोजेदार ...