पीलीभीत, सितम्बर 20 -- बढ़ापुरा गुरुद्वारा से जत्थेदार बाबा मोहन सिंह ने पंजाब को पांच ट्राले राहत सामग्री भेजी है। बाबा मोहन सिंह ने बताया कि कि बिस्तर, गेहूं, चावल, दाल आदि को पंजाब भेजा गया है। सभी धर्मों के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इसके अलावा पूरी संगत ने 28 लाख रुपये इकट्ठा कर वहां पर होने वाली हानियों पर जत्थेदार बाबा मोहन सिंह स्वयं पंजाब पहुंचकर खर्च करेंगे, जिसमें खाद, बीज जमीन के समतलीकरण पर खर्च किए जाएंगे। सुबह आठ बजे सभी पांच ट्रालों को लोड कर पंजाब भेज दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...