प्रयागराज, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर अधिकारियों ने अनूठी पहल की है। सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह और एसडीएम न्यायिक सदर गणेश कनौजिया पहुंचे और बाढ़ पीड़ित परिवार की महिलाओं से राखी बंधवाई। अफसरों की इस पहल ने जहां बाढ़ पीड़ितों को खुशी दी वहीं शिविरों में त्योहार का भी रंग दिखाई दिया। राखी के अवसर पर बाढ़ राहत शिविरों में सुबह के वक्त लोग थे। दोपहर को एसडीएम सदर और एसडीएम सदर न्यायिक पहुंचे तो राखी बांधने के लिए कहा। महिलाओं और युवतियों ने खुशी से राखी बांधी। इस दौरान अधिकारियों ने यहां पर टाफी व अन्य गिफ्ट वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...