प्रयागराज, नवम्बर 28 -- थरवई बाजार में रैली निकाल कर बिजली विभाग ने राहत योजना का लाभ लेने के लिए लोगों से अपील की। एसडीओ प्रांजल मिश्रा ने बताया कि सरकार एक दिसंबर से राहत योजना शुरू कर रही है। यह योजना तीन चरण में लागू होगी। पहले चरण में योजना का लाभ लेने वालों को ब्याज में पूरी छूट के साथ मूलधन में भी पचीस प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोग लाभ लें सके। रैली मे जेई अनुज सिंह, सहित संविदा कर्मचारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...