ललितपुर, नवम्बर 27 -- मड़ावरा। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ओर से एक दिसंबर से शुरू हो रही बिजली राहत योजना (ओटीएस) के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए मड़ावरा बिजली उपकेंद्र के एसडीओ विनोद कुमार राजपूत ने गुरुवार को लोगों से संपर्क कर ओटीएस की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बीडीओ रमेश कुमार यादव से भी मुलाकात कर योजना को सफल बनाने के लिए उनके विभाग का सहयोग मांगा। एसडीओ ने गांव में जाकर बड़े बकायादारों और प्रधानों से बिजली बिल राहत योजना की जानकारी दी। इस दौरान वे मड़ावरा तहसील क्षेत्र के गांवों में एसडीओ ने भ्रमण कर बिजली राहत योजना की जानकारी दी। एसडीओ ने बताया कि एक दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक बकाया जमा करने के लिए एक मुक्त समाधान योजना चलाई जा है। जिसके तहत बकाया धनराशि पर शत प्रतिशत ब्याज पर छूट रहेगी और मूलधन में भी पच्चीस प्र...