मेरठ, जून 7 -- मई में आंधी-बारिश के बीच भीषण गर्मी से मिली राहत का दौर फिलहाल कुछ दिनों तक खत्म होने जा रहा है। शुक्रवार से तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है और यह अगले हफ्ते तक जारी रहने के आसार हैं। मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में इस अवधि में दिन में पारा 40-43 डिग्री सेल्सियस के बीच जा सकता है। रात के तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार हैं और यह 26-27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकते हैं। दिन-रात के तापमान ना केवल सामान्य से ऊपर बने रहेंगे बल्कि कुछ दिन लू का भी प्रकोप रहेगा। शुक्रवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 37.7 एवं 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। गुरुवार के सापेक्ष दिन में 1.3 एवं रात में 0.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। दिन-रात के तापमान सामान्य से 0.1 एवं 2.8 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हुआ। मेरठ का ...