लखनऊ, जुलाई 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सिद्धार्थनगर में बढ़नी कृषक सेवा केंद्र के प्रभारी रहे चंद्रकेश यादव इलाहाबाद उच्च न्यायालय राहत के लिए पहुंचे थे। उन्हें राहत तो नहीं मिली बल्कि उन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया गया है। जुर्माने की यह राशि चंद्रकेश को सिद्धार्थनगर की जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण में जमा करनी होगी। चंद्रकेश वर्ष 2018 में बढ़नी कृषक सेवा केंद्र के प्रभारी थे और उन्हें गबन और बढ़नी-नेपाल सीमा पर खाद की तस्करी करवाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। जांच के बाद उनसे 34 लाख 19 हजार 491 रुपये की वसूली के आदेश हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...