देवघर, मई 18 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। मधुपुर प्रखंड के कडबाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के सचिव डॉक्टर इमरान अंसारी ने नागरिकों, कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से अपील की है कि इस पुण्य कार्य में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है। जिससे किसी भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। कहा कि असली समाज में सहयोग, सेवा और मानवता की भावना को प्रोत्साहित करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...