बरेली, अगस्त 10 -- मुरादाबाद में उफान पर चल रही रामगंगा का जलस्तर बरेली में भी लगातार बढ़ रहा था। इसे देखते हुए सभी 49 बाढ़ चौकियों को अलर्ट करने के साथ ही पल-पल मीटरगेज चेक किया जा रहा था। इन सभी के बीच राहत की खबर है कि शनिवार सुबह आठ बजे रिकॉर्ड किया गया जलस्तर 160.670 मीटर शाम आठ बजे तक यही रहा। शाम चार बजे तक जलस्तर में उतार-चढ़ाव हल्का था, लेकिन शाम चार से रात आठ बजे तक रामगंगा के चौबारी तट पर जलस्तर 160.670 मीटर रिकॉर्ड किया गया। दरअसल रामगंगा पहाड़ों से निकलकर बिजनौर से मैदानी क्षेत्र में आती है। बिजनौर से मुरादाबाद, रामपुर होकर बरेली होते हुए आगे निकल जाती है। बरेली में रामगंगा चौबारी पर खतरे का निशान 162 मीटर है। जबकि 163 मीटर पर बाढ़ का निशान है। पहाड़ों से लेकर सभी जगह हो रही बारिश के बाद डैम से भी पानी को छोड़ा जा रहा था। इसक...