हाजीपुर, जुलाई 27 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि जिले के महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फाइलेरिया मरीजों के बीच मॉर्बिलिटी मैनेजमेंट एंड डिसेबिलिटी प्रिवेंशन (एमएमडीपी) किट वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के 50 फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। किट वितरण के दौरान फाइलेरिया मरीजों को दिव्यांगता प्रबंधन और दिव्यांगता से बचने के लिए फाइलेरिया रोग से बचाव की जानकारी दी गई। फाइलेरिया मरीजों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र जैसी सेवाओं के लिए आवश्यक प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। एमएमडीपी किट में शरीर के प्रभावित अंगों की सफाई के लिए साबुन, टब, मग, तौलिया और धूल गंदगी से बचाव के लिए चप्पल, क्रीम और दवाइयां दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अलका ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ...