नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- कर अधिवक्ताओं व व्यापारियों ने जीएसटी के सरलीकरण होने कहा कि बाजार में बूम आएगा। बाजार में रुपया घूमने से आमजन से काफी राहत मिलेगी। इससे टैक्स में भी ईजाफा होगा। हाथरस शहर के औधौगिक नगरी कहा जाता है। कानपुर के बाद यहां के उधोगों का किसी समय पर दूसरा नम्बर था। यहां हींग, रंग गुलाल, हैडीक्राफ्ट, अचार मुरब्बा, नमकीन, बर्तन, स्पोर्ट जूते, दाल सहित कई उधोग संचालित होते हैं। हाथरस जिले में जीएसटी की अलग अलग दरों के चलते व्यापारियों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही जीएसटी की दरें अधिक होने से आमजन पर भी आर्थिक बोझ अधिक पड़ता था। कर अधिवक्ताओं की मानें तो अब तक 12 व 28 फीसदी टैक्स लग रहा था। सितंबर माह में नई दरें लागू होने से सात व दस फीसदी की कमी का असर कीमतों पर जल्द दिखने की बात कारोबारी कह रहे हैं। नए...