हापुड़, अप्रैल 22 -- एनसीआर में गंगा-यमुना के बीच दोआब वाली जमीन में बढ़ रहे नए हाईवे, एक्सप्रेस-वे और आवासीय कोलानी के बीच पिछले दो साल में हरियाली का दायरा बढा है। जिससे पृथ्वी बचाने की ओर हापुड़ के बढ़ते कदम है। हापुड़ जिले में वनावरण का दायरा 2.77 वर्ग किलोमीटर बढ़ा है। वन विभाग के अनुसार वर्ष 2021 में जिले का वन क्षेत्र 20.00 वर्ग किलोमीटर था, जो 2023 में बढ़कर 22.77 वर्ग किलोमीटर हो गया है, जिससे 2.77 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है। हापुड़ में हरियाली बढ़ी है। फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जिले में साल 2021 की तुलना में 2023 तक वनक्षेत्र में 2.77 वर्ग किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है। आसपास के जिले की बात करें तो मेरठ में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। हापुड़ में भी बढ़ोतरी हुई। बागपत में कोई अंतर नहीं आया। हालांकि गौतमबुद्धनगर में...