पीलीभीत, अगस्त 29 -- पूरनपुर। गुरुवार को शारदा नदी का गांव खरकिया बरगदिया में रहम रहा। नदी का कटान थमा रहा। इससे ग्रामीणों को कुछ राहत मिली है। नदी यहां पर कई एकड भूमि का कटान कर चुकी है। इधर कटान को लेकर बाढ खंड के अधिकारियों ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। तहसील क्षेत्र के गांव खरकिया बरगदिया में बीते करीब दय दिनों से नदी जबर्दस्त ढंग से कटान कर रही थी। कटान करते हुए नदी आवादी की ओर आ रही थी। गांव की नदी से दूरी भी सिमट कर 50 मीटर रह गई थी। इससे ग्रामीणों की धडकने बढी हुई थी। नदी यहां पर कृषि भूमि के साथ ही जंगल को भी साफ कर रही थी। ऐसे में जिम्मेदारों की ओर से कोई काम रोकथाम का नहीं हो पा रहा था। कटान पर गुरुवार को शारदा ने रहम किया है। पूरे दिन यहां पर कटान नहीं और पानी भी कम रहा। ऐसे में ग्रामीणों को कुछ राहत मिली है। कटान थमते...