मधुबनी, मई 17 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। आंधी के साथ शुक्रवार की देर शाम झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। पहले धूलभरी आंधी आई। उसके बाद फिर मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। तेज आंधी और बारिश के बाद शहर के कई फीडर की बिजली बाधित हो गई। शाम में बाजार करने निकले लोगों को आंधी और बारिश से काफी परेशानी हुई। दुकानों में लोगों में बारिश से बचने के लिए शरण लिया। बारिश के बाद शहर के महिला कालेज रोड, बाटा चौक, चकदह सहित कई मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर जल जमाव हो गया। बारिश से आम और लीची के फसल को फायदा हुआ। उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार 18 मई को जिले में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मधुबनी-दरभंगा मुख्य सड़क पर शहर के राम चौक पर अचानक आयी आंधी से सड़क पर पेड़ गिर गया। इससे य...