बिजनौर, सितम्बर 20 -- नजीबाबाद। वन विभाग के प्रयास सफल होते दिखाई देने लगे हैं। एक ही रात में कौड़िया रेंज अंतर्गत ग्राम परमावाला एवं मंडावली क्षेत्र के ग्राम प्रेमपुरी में लगाए पिंजरों में दो गुलदार कैद हो गए। सहानपुर रेंज अधिकारी व अभियान प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रेमपुरी में पकड़े ग गुलदार की उम्र लगभग 10 वर्ष है। वहीं कौड़िया रेंज अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि ग्राम परमावाला में पिंजरे में फंसे गुलदार की उम्र तीन से चार वर्ष है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों की टीम स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...