रुडकी, फरवरी 3 -- पुलिस ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के माजरा गांव निवासी अहतशाम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था। घर वापस लौटते समय बहबलपुर इंटर कॉलेज के सामने कुछ युवकों ने उसे रोक कर गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रोहित कुमार, विशाल कुमार ,आदित्य कुमार निवासी डाडा जलालपुर व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...